Andekha Pyaar: Love By Osheen Khan
एक ऐसे शख्स से एक तरफा प्यार हुआ है
जिसका न कोई अक्स है, न कोई वजूद
कोई कहे: कैसा है वो?
मैं कहूं: मेरे ख्यालों में आकर देखो कैसा है वो,
मेरी सोच है जैसी, वैसा है वो
थोड़ा सा पागल सा है मेरे जैसा
थोड़ा मेरे ख्यालो सा समझदार है
एक शक्शियत है उसकी उसूलो वाली
और करता वो सबसे प्यार है
दिखने में कैसा है? अक्स धुंधला सा है
इस बात का दावा कर सकती हूँ
किरदार सुनहरा सा है
आवाज़ नहीं सुनी उसकी पर बाते मैं उसे करती हूँ
उसके अल्फाज़ो में भी मेरी आवाज़ का ही पेहरा है
जो सवाल पूछती हूँ उसका जवाब भी वही मिलता है, जो मैं सुनना चाहती हूँ
क्योंकि वो पल तो मेरा ख्यालों में ही ठहरा है
©Osheen Khan
Comments
Post a Comment